Saturday, November 23

स्पोर्ट्स डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज

पेरिस ओलम्पिक 2024 के बाद खेल प्रेमियों को पैरालम्पिक खेलों का बेसब्री से इंतजार है। यह मुकाबले 28 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। इसमें भारत के 84 खिलाड़ी अपने-अपने खेल में दमखम दिखायेंगे। पेरिस ओलम्पिक खेलो में भारत का मिला जुला प्रदर्शन रहा है। वही भारतीय फैन्स को अपने पैरा एथलीट्स से टोक्यो पैरालम्पिक से भी कही ज्यादा आशा है। वर्ष 2020 में पैरा एथलीट्स ने 19 पदक (पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य) अपने नाम कर, भारत का पैरालम्पिक की सूची में 24वां स्थान दर्ज करवाया।

पैरालम्पिक की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहाँ होगी ?
पैरालम्पिक का उद्घाटन 28 अगस्त की रात 11:30 बजे समारोह के रूप में स्टेडियम के बाहर होगा। परेड का मार्ग चैंप्स-एलिसीज और प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड के बीच होगा और 29 अगस्त की सुबह 12 बजे से पैरा बैडमिंटन खेल से पैरालम्पिक खेल की शुरुआत होगी। वही पेरिस पैरालम्पिक 8 सितंबर तक चलेगा।

कहां देख पाएंगे पेरिस पैरालंपिक?
पेरिस पैरालंपिक 2024 को मोबाइल, लैपटॉप या डेस्टकटॉप यूजर्स जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा पैरालंपिक गेम्स को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा।

इतने भारतीय पैरा एथलीट्स होंगे?
इस बार भारत के 84 पैरा एथलीट इस महासमर में हिस्सा लेंगे। यह भारत का पैरालंपिक इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दल है। इनके साथ 95 अधिकारी भी पेरिस जा रहे हैं, जिनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं। पेरिस पेरालम्पिक में शामिल होने वाले 84 खिलाड़ियों में 32 महिलाएं है।

इन खेलों में होगी भारतीय भागीदारी
पेरिस पेरालम्पिक 2024 मे देश भर के 549 एथलीट 22 खेल आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जिसमे भारत 12 खेलों मे हिस्सा लेगा। पैरालम्पिक खेलों मे भारत जिन खेलों मे प्रतिस्पर्धा करेगा उनमे भाला फेंक(38),पैरा साइक्लिंग(2), ब्लाइन्ड जूडो(2) और पैरा रोइंग (नौकायन)(2),पैरा ताइक्वांडो(1), पैरा पावरलिफ्टिंग(4), पैरा स्विमिंग(1), पैरा टेबल टेनिस(2), पैरा तीरंदाजी(6), पैरा बैडमिंटन(13) पैरा शूटिंग(10),पैरा कैनोइंग खेल(3) है। कुल मिलाकर 84 खिलाड़ी इन खेलों मे अपनी किस्मत आजमाएंगे।

  • पेरिस पैरालम्पिक वेन्यू
  • स्टेड डी फ्रांस: पैरा एथलेटिक्स
  • रोलां-गैरां स्टेडियम: व्हीलचेयर टेनिस
  • चेटो डी वर्सेल्स: पैरा घुड़सवारी
  • पेरिस ला डिफेंस एरीना: पैरा तैराकी
  • एफिल टॉवर स्टेडियम: ब्लाइंड फुटबॉल
  • अमान्य: पैरा तीरंदाजी
  • पोंट अलेक्जेंड्रे III: पैरा ट्रायथलॉन
  • ग्रांड पैलैस: व्हीलचेयर तलवारबाजी, पैरा तायक्वोंडो
  • चैंप डे मार्स एरिना: पैरा जूडो, व्हीलचेयर रग्बी
  • पोर्टे डे ला चैपल एरिना: पैरा बैडमिंटन, पैरा पावरलिफ्टिंग
  • साउथ पेरिस एरिना: बोशिया, पैरा टेबल टेनिस, गोलबॉल
  • चेटेउरौक्स शूटिंग सेंटर: शूटिंग पैरा स्पोर्ट
  • उत्तरी पेरिस एरिना: सिटिंग वॉलीबॉल
  • बर्सी एरिना: व्हीलचेयर बास्केटबॉल
  • सेंट-क्वेंटिन-एन-यवेलिन्स वेलोड्रोम: पैरा साइक्लिंग (ट्रैक)
  • वैरेस-सुर-मार्ने नॉटिकल स्टेडियम: पैरा डोंगी, पैरा रोइंग
  • क्लिची-सूस-बोइस: पैरा साइक्लिंग (रोड)

पैरालंपिक मैराथन मार्ग: सेंट-डेनिस से शुरू होगा और इसकी समाप्ति एस्प्लेनेड्स डेस इनवैलिड्स पर होगी


Exit mobile version