Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सीकर जिले के ख्यातिनाम खाटूश्याम मंदिर के समीप बीते दिनों करंट से एक शख्स की मौत हो गई थी। इसके बाद अब सरकार हरकत में आ गई है। खुद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के समीप कस्बे की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में मंदिर परिसर के पास बिजली की झूलती तारों से निजात मिलेगा।

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर जो विश्व प्रसिद्ध है. यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पहुंचने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। बीते दिनों हुई करंट की घटना के बाद मंदिर प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगे थे। इसमें कहा गया था कि मंदिर के बाहर बिजली की तारें काफी समय से ढीली हैं, इसे कसने के लिए कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने इसे विद्युत निगम का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।

अब इसी अव्यवस्था को दूर करने के लिए राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बड़ी घोषणा की है। उन्होनें खाटू श्याम मंदिर के पास कस्बे की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने निर्देश दिए हैं।

मंदिर पहुंचे मंत्री, लगाई धोक
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री नागर से कस्बें की विधुत लाइनों को भूमिगत कराने का आग्रह किया। इस पर मंत्री  नागर ने पूर्ण आश्वासन देते कहा कि डीपीआर बनाकर श्याम दर्शन मार्गों पर जल्द ही विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि बाबा श्याम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्य कराया जाएगा, जिससे भविष्य में विद्युत लाइनों से घटनायें घटित ना हो सके।

Exit mobile version