Sunday, September 22

संस्कृति डेस्क। Rajasthan Pulse News

हिन्दू धर्म में शिव आराधना का खास महत्व है। ऐसे में भगवान भोलनाथ को रिझाने के लिए सबसे खास होता है सावन माह, इस दौरान पूरे एक माह तक श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे रहते हैं। इस बार सावन माह का आजाग अगले माह 22 जुलाई से हो रहा है। यह 19 अगस्त तक चलेगा। इसमें शिव आराधना को लेकर विषेश अनुष्ठान पूजा-अर्चना की जाएगी। ऐसी मान्यता है क सावन में भगवान शिव की आराधना से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है। शिवभक्त पूरे साल भर सावन की प्रतीक्षा करते हैं, क्योंकि ये माह शिव शंकर को विशेष प्रिय है। सावन में की गई पूजा से दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है और शुभ फल प्राप्त होते हैं। जानकारों के अनुसार इस बार सावन 29 दिन का है। आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को हैं, जिसके अगले ही दिन 22 जुलाई से सावन शुरु हो रहे है जो 19 अगस्त तक चलेगा।

यहां देखें कब-कब है सोमवार
पहला सावन सोमवार – 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार – 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार – 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार – 12 अगस्त
पांचवा सावन सोमवार – 19 अगस्त को है।

Exit mobile version