Thursday, November 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

दीपावली एक ऐसा त्योहार है जिसकी तैयारी महीने भर पहले शुरू हो जाती है। घरों की साफ सफाई से लेकर साज सज्जा के सामान, नए कपड़े, मिठाईया-नमकीन बनाना लेकिन फिर भी ऐसा कुछ न कुछ रह ही जाता है, जिसे हम भूल जाते हैं। बेहतर तो यही होता है कि हमे हर काम की सूची बना लेनी चाहिए लेकिन भागदौड़ भारी जिंदगी और इस व्यस्त त्योहार के मौके पर हम इतना समय नहीं निकाल पाते हैं। बाकी कोई काम रह भी जाए तो अफसोस नहीं होता लेकिन लक्ष्मी जी की पूजा करने बैठे और सामग्री में कोई कमी रह जाए ऐसा कोई भी नहीं चाहता तो आइए हम आपको एक ऐसी सूची बना कर दे रहे है जिससे आपकी पूजा की सामग्री में कोई कमी नहीं रहेगी।

पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची

  • सुपारी (मौली से गणेश जी बनाने के लिए)
  • लक्ष्मी जी की पत्रा अथवा मूर्ति अथवा तस्वीर
  • लकड़ी की चौकी
  • ताजे पुष्प
  • चंदन पाउडर अथवा घिसा हुआ चंदन
  • साबुत चावल
  • इत्र
  • पंचामृत
  • धूप एवं सात नए दीपक
  • 2 बड़े दीपक
  • खील बताशे
  • रुई
  • माचिस
  • चांदी के सिक्के
  • लाल पोटली
  • कॉपी-पेन
  • शहद
  • केसर
  • कुमकुम
  • घी-तेल
  • गंगाजल
  • जनेऊ जोड़ा
  • गोमती चक्र
  • साबुत मूंग
  • सफेद कौड़ी
  • पान के पत्ते
  • गणेश जी एवं लक्ष्मी जी के वस्त्र
  • लाल कपड़ा
  • सफेद कपड़ा
  • पीली सरसों
  • कपूर
  • लौंग-इलायची
  • साबुत हल्दी, धनिया
  • कमलगट्टा
  • फल
  • मिठाई
Exit mobile version