जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
धनतेरस हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। शास्त्र अनुसार, इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा का विधान है। समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा चली आ रही है। जिस घर में माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है उसे आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। जानिए ऐसा क्या करे जिससे माँ लक्ष्मी का आपके घर में स्थायी वास हो और माँ का आशीर्वाद सदैव आपके घर पर बना रहे।
- धन तेरस के दिन सोना खरीदने का प्रचलन है। सोना नहीं खरीद सकते हैं तो पीतल का बर्तन खरीदें। यह दोनों वस्तुएं नहीं खरीद सकते हैं तो पीली कौड़ियां और धनिया खरीदें।
- धनतेरस के दिन आप कौड़ियां खरीदें और यदि वे पीली ना हो तो उन्हें हल्दी के घोल में पीला कर लें। बाद में इनकी पूजा कर अपनी तिजोरी में रखें।
- धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी अथवा काली हल्दी को घर लाएं। इस हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित करें तथा षडोशपचार से पूजन करें।
- चांदी या चांदी से बने आभूषण खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।
- धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है।
- कारोबार में तरक्की के लिए धातु का दीपक खरीदना शुभ माना जाता है।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस पर झाड़ू खरीदना चाहिए। इस दिन सीकों या फूलों वाला झाड़ू खरीदना चाहिए। मान्यता अनुसार झाड़ू में माँ लक्ष्मी का वास होता है और वह अलक्ष्मी को घर से बाहर निकालने का कार्य करती है झाड़ू की धूप-अगरबत्ती से पूजा करके शाम को दीपक जलाने से पूर्व उस नए झाड़ू से घर की सफाई इस मंत्र को बोलते हुए करनी चाहिए जिससे घर से दरिद्रता दूर होती है।
क्षुत्पिपासामलां ज्येष्ठामलक्ष्मीं नाशयाम्यहम् ।
अभूतिमसमृद्धिम् च सर्वाम् निर्णुद गृहात्।।
- अपने घर का सुख-सौभाग्य बढ़ाने के लिए धनतेरस पर कुबेर यंत्र खरीदना शुभ माना जाता है।
- धनतेरस पर नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है। इस नमक का इस्तेमाल दिवाली के दिन सफ़ाई के दौरान सभी बुरी ऊर्जाओं को बाहर निकालने के लिए किया जा सकता है।
- धनतेरस की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना उचित माना जाता है। यदि आप पीपल के वृक्ष के पास दिए जलाते हैं तो इससे जीवन में धन की कमी दूर होती है।
- कमलगट्टा धन और सौभाग्य का प्रतीक है। अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप करें, इससे आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
- मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई चल -अचल संपत्ति में 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन ख़रीदना कुबेर यंत्र के बराबर होता है।