Thursday, December 12

इलाहबाद, राजस्थान पल्स।

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पहला शाही स्नान  13 जनवरी 2025 को होगा। वहीं महाश‍िवारत्र‍ि के द‍िन अंत‍िम शाही स्‍नान के साथ समापन भी होगा।  हर 12 साल में प्रयागराज में महाकुंभ होता है। इस बार महाकुंभ की नगरी 6 हेक्‍टेयर में फैली है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में 6 प्रमुख शाही स्‍नान होंगे।

इसमें 13 जनवरी 2025 को पहला शाही स्‍नान होगा, 14 जनवरी को मकर संक्रांत‍ि को  दूसरा,  29 जनवरी को मौनी आमवस्‍या तीसरा, चौथा शाही स्‍नान 2 फरवरी  बसंत पंचमी, पांचवा शाही स्‍नान माघ पूर्ण‍िमा 12 फरवरी, आख‍िरी शाही स्‍नान 26 फरवरी को महाश‍िवरात्र‍ि 2025 को होगा. बृहस्‍पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होता तो प्रयागराज में कुंभ मेला लगता है। इस बार स्नान के लिए एक माह में करोड़ों तक श्रद्धाुलओं की संख्या पहुंचने की संभावना है। ऐसे में चप्पे पर कैमरे लगाए गए हैं, ये ऐसे केमरे है जो चेहरा पहचानकर अपराध‍ियों पर नजर रखेंगे. पूरी कुंभनगरी में ड‍िज‍िटल और बहुभाषी टच स्‍क्रीन बोर्ड लगाए गए हैं।

Exit mobile version