सिरोही, राजस्थान पल्स न्यूज
सिरोही जिले में कांडला राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आज दोपहर को एलपीजी गैस से भरा हुआ एक टैंकर लीक हो गया। इसके बाद एक बारगी तो क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुलिस सुरक्षित स्थानों पर ले गई। मौके पर आपदा नियंत्रण टीमों को बुलाया गया । साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक बारगी यातायात रोक दिया गया।
एसडीएम, सीओ और क्षेत्र के एसएचओ सहित पुलिस का जाब्ता पहुंच गया। सिरोही जिले से रेवदर कस्बे के पास यह टैंकर लीक हुआ था, इसके अंदर करीब 20 टन गैस भरी हुई है। राष्ट्रीय राज मार्ग के समीप खेतों में रह रहे परिवारों से घर खाली करवाए गए है। आपात स्थिति से बचने के लिए आपदा नियंत्रण टीमों को बुला लिया गया है।
गेल इंडिया की टीम बुलाई
प्रशासन ने मदद के लिए एचपी सिरोही और गेल इंडिया आबूरोड की टीम को बुलाया है। जहां ये लीकेज हुआ है, वहां से रेवदर कस्बे 6 किलोमीटर दूर है। एसडीएम ने बताया कांडला हाईवे पर मंडार टोल नाका से 500 मीटर दूरी पर एलपीजी से भरा एचपी गैस का टैंकर लीकेज होना शुरू हो गया था। चालक ने टैंकर को सड़क किनारे पर रोका और आसपास को लोगों को जानकारी दी। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।