Monday, September 23

सीकर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश के सीकर जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन वाहन आपास में टक्करा गए। जानकारी के अनुसार रींगस के समीप सरगोठ स्टैंड पर आज सुबह करीब 10:45 बजे तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत होने से  6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने लोगों की सहायता से एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी में भर्ती कराया।

कार पर पलटा ट्रक
हादसे की जानकारी के मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने के अनुसार सीकर से जयपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने सबसे पहले आगे चल रहे मिनी ट्रक में टक्कर मारी थी, यह  इतनी जोर से थी कि ट्रक जयपुर से सीकर की तरफ आ रही एक कार पर जाकर पलट गया,  इस हादसे में कार सवार 6 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्षतिग्रस्त हो गए वाहन
हादसे के बाद मौके से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें  लोक परिवहन बस के आगे वाला शीशा टूटा गया है, जबकि ट्रक की एक साइड पलटने के कारण अंदर दब गई है। वहीं इस हादसे में सात सीटर गाड़ी चकनाचूर हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक चालक को ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन सभी कार सवार घायल हो गए है।

Exit mobile version