Thursday, November 21

सीकर, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं से लूटपाट करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित छह जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं

खाटूश्यामजी थानाधिकारी राजाराम के मुताबिक श्रद्धालुओं के साथ ही वारदातों के संबंध में शिकायत आने के बाद यहां मंदिर परिसर में पुलिस सक्रिय और चौकन्नी थी। आज यहां मंदिर में महिलाओं के गले से चैन तोड़ने, कीमती सामान चोरी करने आदि मामले में छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं और बावरिया गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों के पास से कई कटर सहित अन्य ऐसे सामान मिले हैं, जो लूट व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने में उपयोग लिए जाते हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर दीपक बावरिया पुत्र सुरेंद्र बावरिया, रामजीवन बावरिया पुत्र हरचंद बावरिया, रजनी पत्नी सुरेंद्र बावरिया, नरेश बावरिया पत्नी पप्पूलल बावरिया, चांदनी पत्नी मोहनसिंह, मोहनसिंह पुत्र चरणसिंह बावरिया हैं। इन सभी आरोपियों से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि यह गैंग धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ ज्यादा रहने वाले स्थानों पर श्रद्धालुओं के सामान की चोरी,पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग तथा अन्य कीमती सामान की चोरी व लूट करने के कार्य में सक्रिय रहते थे।

Exit mobile version