Thursday, November 21

सीकर, राजस्थान प्लस।
प्रदेश में असामाजिक तत्व, अपराधिक गतिविधियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला सीकर के खाटूश्याम मंदिर के समीप का सामने आया है। जहां पर कल देर रात को बदमाश तत्वों ने एक होटल में जबर्दस्त तोडफोड़ की। बेखौफ हुए बदमाशों ने होटल संचालक के भाई के साथ जमकर मारपीट भी की।


सूत्रों के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे 15 से 20 बदमाश होटल में आए और लाठी, डण्डों से होटल संचालक जितेन्द्र चौधरी के भाई रवि से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस हमले में होटल संचालकों में से एक शख्स का हाथ और पैर टूट गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू की है।

होटल संचालक जितेन्द्र का आरोप है कि रात को अचानक विजय चौधरी, सुनिल सामौता और अन्य 15 से 20 लोग होटल में आए उन्होंने संचालक के भाई रवि के साथ मारपीट करके गल्ले से 10 लाख रुपए ले गए। बदमाश यही नहीं रूके, उन्होंने पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों व मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गइ है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। देर रात हुई होटल में मारपीट और तोडफ़ोड़ की घटना के बाद दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालु भी सकते में आ गए। एक बारगी भय का माहौल बन गया।

Exit mobile version