राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान के सवाईमाधोपुर में आस्थाधाम रणथम्भौर दुर्ग में 6 से 8 सितम्बर तक आयोजित त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला शुक्रवार को मंगला आरती के साथ शुरू हो गया। लक्खी मेले में देशभर से करीब 5 से 7 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
भंडारो में निःशुल्क प्रसादी वितरण
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी के रुप मे पूड़ी, सब्जी, आलू बड़े, पकौड़ी, पोहा, कचौरी, कोप्ता, मैदा का पेठा, दाना नमकिन, फल, फ्रूट, शर्बत, शिकंजी, जलजीरा, चाय, कॉफी व जल वितरण के करीब 100 निशुल्क भण्डारे लगाए गए है। यह भंडारे शहरवासियो के सामूहिक सहयोग से लगाए जाते है। मंदिर से 8 किलोमीटर पहले वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता है, जिससे दर्शनार्थी 8 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान गणेश के दर्शन के लिए आते है। यहां मेले को लेकर जिला प्रशासन और मन्दिर ट्रस्ट की ओर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है।
तीन दिनों तक होता है त्रिनेत्र गणेश का विशेष श्रृंगार
मंदिर के महंत बृजकिशोर दाधीच के अनुसार शुक्रवार 6 सितम्बर को सुबह 7 बजे मंगला आरती के साथ शुरू हुए मेले के बाद 9 बजे श्रृंगार आरती, 12 बजे भोग आरती, शाम 7 बजे संध्या आरती, 7 सितंबर गणेश चतुर्थी को सुबह 5 बजे मंगला आरती, 9 बजे श्रृंगार आरती, 12 बजे जन्मोत्सव आरती (जिसमें भगवान त्रिनेत्र गणेश क सोने चांदी से विशेष श्रृंगार किया जाएगा) शाम 7 बजे संध्या आरती की जाएगी। इसी प्रकार 8 सितम्बर को सुबह 7 बजे मंगला आरती से शुरू होकर शाम 7 बजे शयन आरती की जाएगी। इसी के साथ ही त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का समापन हो जाएगा।