Thursday, November 21

सवाईमाधोपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए यह जानना जरूरी है कि पार्क में किस दिन अवकाश घोषित किया गया। वन विभाग की ओर से यह नई व्यवस्था इन दिनों लागू की गई है। रणथंभौर नेशनल पार्क में साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान पर्यटन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। यह आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्यजीव प्रतिपालक कार्यालय जयपुर के माध्यम से जारी हुआ है।

इस संबंध में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने देशभर के सभी बाघ अभयारण्यों में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश घोषित किया था। इसके बाद वन विभाग ने पहले सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में बुधवार को पर्यटन गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लेते हुए साप्ताहिक अवकाश घोषित किया। लेकिन वन विभाग की तरफ से इस निर्णय का विरोध होने के बाद इसमें संशोधन किया गया और फिर रणथंभौर जोन 1 से 5 में मंगलवार को और रणथंभौर जोन 6 से 10 में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी किए गए है। हाल ही में वन विभाग ने फिर से इन आदेशों में बदलाव किया है। मानसून सीजन में जुलाई से सितंबर तक यह जोन बंद रहता है।

नए आदेशों के अनुसार रणथंभौर के मुख्य जोन 1 से 5 में बुधवार को तथा बाहरी जोन 6 से 10 में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। अब वन विभाग ने नया आदेश जारी कर रणथंभौर के जोन संख्या 1 से 5 में बुधवार को और जोन संख्या 6 से 10 में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया है। उधर,

इस संबंध में रणथंभौर के उप वन संरक्षक पर्यटन प्रमोद धाकड़ का कहना है कि रणथंभौर में साप्ताहिक अवकाश को लेकर बदलाव किए गए हैं। नए आदेशों के तहत बुधवार को जोन 1 से 5 और मंगलवार को जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी।

Exit mobile version