देवेंद्र शर्मा, राजसमंद।
1 जुलाई से देश में लागू भारतीय न्याय संहिता के नए कानूनोन की जानकारी देने के लिए आज राजसमंद जिला पुलिस की विशेष कार्यशाला आयोजित हुई। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का निर्देशन में हुई कार्यशाला में उदयपुर संभाग में यूनिसेफ की सलाहकार सिंधु बिनोजित और दिल्ली राज्य लीगल सर्विस के सलाहकार अनंत कुमार अस्थाना मुख्य वक्ता रहे। इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी डीएसपी, थाना अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अनंत कुमार अस्थाना ने कहा कि पुरानी न्याय संहिता में एक जैसे कानून की अलग-अलग धाराए बिक्री हुई थी लेकिन भारतीय न्याय संहिता में सभी समान कानून को एक साथ सम्मिलित किया है। आईपीसी में 511 धाराएं थी जिन्हें अब घटाकर 358 कर दिया है। अब कोई भी परिवादी सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है, साथ ही प्रावधानों में संशोधन करते हुए अब बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष राहत दी गई है।