देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद के देलवाड़ा गांव स्थित खटीक बस्ती के पास स्थित कुम्हार मोहल्ले में पिपली के नीचे महादेव जी का मंदिर है। जहां पर खटीक समाज की एक महिला कमला देवी खटीक जल चढ़ाने गई तो वहां जल नहीं चढ़ाने की बात कही गई। ऐसे में उनके द्वारा समाज के लोगों को मामले से अवगत करवाया गया। तो आज समाज के लोग सभी एकत्र होकर मोहल्ले में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया और पुजारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार आपके द्वारा मना किया गया तो समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
जबकि वहां पर ऐसा कहा गया कि यह मंदिर कुम्हार समाज का है। उनके द्वारा मना किया गया है लेकिन स्थानीय अन्य लोगों का कहना है कि यह मंदिर सार्वजनिक है और सबके लिए खुला हुआ है। कोई भी व्यक्ति आकर यहां पर जल चढ़ा सकता है। इस दौरान समाज के युवा महिला व लोगों के द्वारा नारेबाजी भी की गई।