Monday, September 23
– गुरुजी कर रहे हैं विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के साथ स्वास्थ्य की भी चिंता, धुकलखेड़ा सरकारी विद्यालय के 21 विद्यार्थीयो के करवाए केश कतरन

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद

जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र की खाखरमाला ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुकलखेड़ा में हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के प्रभारी शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत एक अभिनव पहल करते हुए जिन विद्यार्थियों के सिर के केश लंबे थे, उनके केशों की कतरन विद्यालय में सैलून मास्टर को बुलाकर करवाया। जिससे सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी तंदुरुस्ती का भाव दिखाई दिया ।

शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी प्रत्येक गतिविधियो को प्रैक्टिकल रूप से अंजाम दिया जाता है, जो जिले भर में शिक्षकों के लिए चर्चा का विषय भी बना रहता है । शिक्षक सामोता का मानना है कि हमें स्वस्थ एवं स्वच्छ विद्यालय के साथ-साथ स्वस्थ व समर्थ राष्ट्र निर्माण के लिए, हर संभव सतत व सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए।

Exit mobile version