Saturday, September 21

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के जिलोला गांव में आज एक नाबालिक युवक और उसके परिजनों की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने भीलवाड़ा मैन रोड पर जाम लगा दिया। करीब 3 घंटे चले प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। जानकारी के मुताबिक जिलोला गांव में 2 दिन पहले एक युवक ने 9 साल के बच्चे को बाइक से टक्कर मार दी।

जब बच्चे के परिजन और ग्रामीण युवक के घर विरोध जताने पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और उन्हें डराया धमकाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने आज भीलवाड़ा मैन रोड पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर आमेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। आखिरकार आमेट तहसीलदार और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।

Exit mobile version