Saturday, April 19

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमन्द जिले के आमेट तहसील की बिकावास पंचायत का सोडा की भागल गांव के ग्रामीण बारिश के समय काफी परेशान होते हैं। दरअसल ग्रामीणों के लिये शव को मोक्षधाम तक लेकर जाने में कई बार सोचना पड़ता है, क्योंकि रास्ते में कीचड़ और गंदे पानी से बचते बचाते अगर ग्रामीण शव को लेकर मोक्ष धाम तक पहुंच भी जाते हैं तो खुले में बारिश के समय में अंतिम संस्कार करने में पसीने छूट जाते हैं।

मोक्षधाम को जाने वाली कच्ची सड़क को पक्का करने और शमशान पर टीन शेड की व्यवस्था के लिए ग्रामीण कई बार सरपंच और सचिव से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। बता दें कि सोडा की भागल गांव के रास्तों पर वर्तमान में कीचड़ की भरमार बनी हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।



Exit mobile version