देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
देवगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला परिषद् के मार्गदर्शन में वेस्ट ग्लूकोज की प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर अनूठा नवाचार किया गया। दरअसल जब भी कोई पूरा परिवार कई दिनों तक बाहर जाता तो और वापस आता तो पता चलता की घर में लगे पौधे सूख चुके है या ख़राब हो चुके है। इस समस्या के समाधान के लिए महिलाओ ने वेस्ट ग्लूकोज की बोतल के उपयोग का आइडिया आया और इस प्रकार के नवाचार से उन्हें नया जीवनदान मिला।
बता दें कि विजयपुरा ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत प्लास्टिक मुक्त, पर्यावरण युक्त पंचायत एवं वेस्ट टू आर्ट अभियान में स्टाल लगाकर इसका प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, विकास अधिकारी देवगढ़ जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नाना लाल सालवी, विजयपुरा सरपंच मीना भाट सहित कई गणमाय मौजूद रहे।