देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद के आमेट थाना के अंतर्गत आने वाली सरदारगढ़ चौकी इलाके के सेंगणवास गांव में महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया था और दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घायलों का मेडिकल करवाया और दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की गई।
दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने झगड़े के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने कार्रवाई को लेकर बताया कि कल जमीन विवाद को लेकर यह झगड़ा सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है।