Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में दाता की देव एनिकट की रपट से फिसलने से तीन बच्चे पानी में डूब गए । सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, देवगढ़ पुलिस और लसानी सरपंच आदि मौके पर पहुंचे। फिलहाल बच्चों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार लसानी निवासी राजू बागरिया,  रेखा निवासी सोपरी और रेखा वागरियां निवासी लसानी दोपहर को एनिकट के उस पार खेत से नींबू तोड़ने के लिए गए थे, वापस लौटने पर एनिकट की पाल पर पानी का बहाव काफी तेज हो गया था।

पाल पर मछली पकड़ रहे युवकों ने बच्चो को एनिकट पार करने से मना भी किया था, लेकिन पानी की तेज आवाज में बच्चे सुन नही पाए । पानी में थोड़ा चलते ही बच्चों का बैलेंस बिगड़ गया और तीनों पानी में जा गिरे । बच्चों के साथ ही एक गाय भी तेज बहाव में बह गई। मछली पकड़ने वाले युवकों की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर देवगढ़ थानाधिकारी, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे । गौ रक्षा हिंदू दल अध्यक्ष शेर सिंह चुंडावत ने रस्सी बांध कर गाय को बाहर निकाल लिया। लेकिन अभी तक बच्चो का कोई पता नहीं चला पाया ।

Exit mobile version