Saturday, November 23

– पुरूस्कार राशि 50 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जायेगा

राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित गौवर्द्धन जिला चिकित्सालय ने जिले का नाम समुचे प्रदेश में रोशन किया है। नाथद्वारा चिकित्सालय को वर्ष 2023 – 24 का जिला चिकित्सालय वर्ग में समुचे राजस्थान में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया है। यह निर्णय समय – समय पर विभिन्न असेसमेंट के बाद कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय पुरूस्कार समिति की बैठक में लिया गया।

कायाकल्प कार्यक्रम क्या है
इस कार्यक्रम का उदे्श्य राजकिय चिकित्सा संस्थानो में सफाई, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओ को बेहतर बनाना और देना है। अच्छे प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा संस्थान को पुरूस्कार के माध्यम से साफ – सफाई और स्वच्छता के लिये प्रोत्साहित करना है। जिससे स्वच्छ वातावरण में रोगियो का उपचार प्राप्त करने के बाद तेजी से ठीक होने के अलावा राजकिय स्वास्थ्य सुविधाओं में रोगियों को बेहतर अनुभव प्रदान करता है।   

पुरूस्कार प्राप्त करने की प्रक्रिया… 
भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार कायाकल्प पुरूस्कार हेतु चिकित्सा संस्थान के प्रथम, द्वितिय एवं पीयर टीमो द्वारा समय – समय पर विजिट कर विभिन्न मापदंडो का आंकलन किया गया तथा अंत में एक्सर्टनल असेसमेंट करवाया जात है, निर्धारित मापदंड पुरे करने पर पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। चिकित्सा संस्थान को मुख्यतः चिकित्सा संस्थान के रखरखाव, साफ – सफाई एवं स्वच्छता, सहायोगी सेवाओं, वेस्ट मेनेजमेंट, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता संवर्धन के विभिन्न मानको पर परखा जाता है तथा अससेमेंट के समय अंक दिये जाते है। जिसमें चिकित्सा संस्थान में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, पैरा मेडिकल स्टॉफ एवं अन्य सहयोगीयों की कुशलता की भी जांच – पड़ताल की जाती है। 

नाथद्वारा चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर एवं चिकित्सा संस्थान में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सतीश सिंघल ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश भारद्वाज के नैतृत्व में सभी डॉक्टर्स जिममें मुख्यतः डॉ अनिल शाह, डॉ बी.एल जाट, डॉ आशीष गर्ग तथा नर्सिंग स्टॉफ के इन्द्रजीत सिंह, सेवाराम पालीवाल, यादराम चौधरी, निर्मला गहलोत, यादराम चौधरी ने पूरा सहयोग किया तथा अन्य सभी चिकित्सकीय स्टॉफ एवं नाथद्वारा के आमजन ने संस्थान को बेहतर एवं स्वच्छ बनाने के लिये पूरा सहयोग दिया।   

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया की गोवर्धन जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के अलावा सीएचसी वर्ग में समुचे स्टेट पर कमला नेहरू चिकित्सालय प्रथम तथा आर.के जिला चिकित्सालय रामसमंद इको फ्रेन्डली कायाकल्प समुचे प्रदेश में  प्रथम आया है। हमारी कोशीश है कि निरंतर चिकित्सा संस्थानो के प्रभारीयों को प्रेरीत कर साफ – सफाई एवं स्वच्छता को प्रोत्साहित करें तथा कायाकल्प कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संस्थान अव्वल रहे।

Exit mobile version