Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद के आमेट स्थित ओलनाखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट पर आज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की। बता दे कि शिक्षकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने यह तालाबंदी की है।तालाबंदी के दौरान गांव के महिला व पुरुष नारेबाजी करते हुए नजर आए।

गांव के लोगों का कहना है कि इस स्कूल में लगभग 152 छात्रों पर 08 शिक्षक ही कार्यरत है। जिसके चलते कई विषय के शिक्षक नहीं होने से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। तो वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय के भवन का निर्माण भी लगभग 2 साल से अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन की शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली तो शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों व तहसीलदार आमेट के द्वारा ठेकेदार का वर्क आर्डर निरस्त और विद्यालय में चार अतिरिक्त शिक्षक लगाने के आश्वासन पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। 


Exit mobile version