Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा के देलवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देलवाड़ा के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले लगभग 80 घरों की बस्ती के कुल 200 के आसपास के मतदाताओं ने मिलकर कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय देलवाड़ा में ज्ञापन दिया है।

गाँव में सड़कों की स्थिति

इस ज्ञान में ग्रामवासियों के द्वारा यह मांग की गई है की तहसील कार्यालय देलवाड़ा से मुख्य गोडवा गांव तक जो सड़क बनी हुई है जो लगभग 4 किलोमीटर की है और 18 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था  उसके बाद इस सड़क की सुध लेने के लिए किसी ने भी कोई भी प्रयास नहीं किया, जिससे आज सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं और पैंथर जॉन होने से मजदूरी कर रात्रि में आने को लोगों को संकट का सामना करना पड़ता है।

इससे पूर्व में भी लोगों ने यहां पर रोड लाइट लगाने की भी मांग की गई थी लेकिन इसको लेकर भी अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई भी सुध नहीं ली गई। इस दौरान यहां पर तुलसी भाई भील, बख्तावर भील, मनोज भील, देवली भील सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों  के द्वारा यह मांग की गई कि जब तक सड़क, लाइट सही नहीं होगी तब तक मतदान का बहिष्कार रहेगा।

Exit mobile version