देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर के श्रीनाथजी मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और जातिगत गाली गलौज का मामला सामने आया है। श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पीड़ित लेहरी लाल गमेती निवासी बरवलिया ने थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि वह त्रिनेत्र सर्किल पर स्थित मां तुलसी मिल्क पार्लर पर पिछले 1 साल से नौकरी कर रहा है। 3 तारीख की रात को आरोपित घनश्याम अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और कोल्ड ड्रिंक खरीदी। जिसकी कीमत को लेकर वह विवाद करने लगा।
इसी विवाद में घनश्याम और उसके एक साथी ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे जातिगत गालियां भी दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिसका उसने अस्पताल में इलाज करवाया। बाद में श्रीनाथजी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपितों के खिलाफ मारपीट, जातिगत गाली गलौज और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। जिसकी जांच अब श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस कर रही है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Sunday, November 24