Saturday, September 21

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

नाथद्वारा नगर के कनवा बस्ती स्थित एक मकान को नगर पालिका द्वारा देर रात में ध्वस्त करने पर अब शहर में जमकर चर्चा होने लगी है। ऐसे में पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि मैंने लगातार कर्मचारियों से गुहार लगाई लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि रात्रि में पालिका के लगभग 25 से 30 कर्मचारी, 10 होमगार्ड और 3 जेसीबी मशीन आई और नवनिर्मित मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

पीड़ित का कहना है कि इस मकान को बनाने में उन्होंने करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे जो बाजार से उधर लिया गए थे। पीड़ित ने बताया की पालिका ने उन्हें एक नोटिस देकर कार्य रोकने को कहा था जिसकी उन्होंने पालन की ओर कोर्ट की शरण भी ली थी लेकिन फिर भी इन कर्मचारियों ने रात्रि में मकान को ध्वस्त किया। पालिका की कार्रवाई को लेकर पीड़ित संदीप सनाढ्य, अशोक सनाढ्य, गोविंदराज ने पालिकाकर्मी पर कार्यवाही नहीं करने की ऐवज में लाखों रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर आयुक्त का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।

Exit mobile version