देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सायों का गुड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चिकलवास में निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से कुल 13 लोगों के दबने की घटना में चार लोगों की मृत्यु होने एवं अन्य व्यक्तियों के घायल होने पर राज्य सरकार ने राहत प्रदान करने में तत्परता दिखाई है। बता दें कि मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकृत मृतकों को पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
घायलों के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्रानुसार मुख्यमंत्री द्वारा इस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत लाभ देय नही होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप चोट प्रतिवेदन के आधार पर अधिकतम 50-50 हजार रूपये तक की सहायता स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृत सहायता राशि का मुख्यमंत्री सहायता कोष के रिवाल्विंग फण्ड से संबंधितों को भुगतान किया जाएगा। इस मामले में जिला प्रशासन सभी प्रकार की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने में पूरी तरह गंभीर है और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने में पूर्ण तत्परता दिखाई जा रही है। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं प्रभावित परिवारों से संपर्क में है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4