देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद जिले के आमेट उपखंड में पिछले दिनों से हो रही अच्छी बारिश के बाद चंद्रभागा नदी का उद्गम स्थल चकाचक महादेव पर बना बांध छलक गया है। आपको बता देंं कि चंद्रभागा नदी को क्षेत्र की एकमात्र पेयजल की लाइफ लाइन माना जाता है। देवड़ों का गुड़ा में स्थित चकाचक महादेव पर बने बांध से चंद्रभागा नदी का उद्गम होता है जो क्षेत्र में पेयजल के साथ ही सिंचाई के लिए भी लाइफ लाइन मानी जाती है। चंद्रभागा नदी के बहाव क्षेत्र में पानी आने के बाद अब अन्य एनिकट और छोटे बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।