Saturday, April 19

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने 3 अगस्त को सलूस रोड पर एक युवक पर फायरिंग करने वाले दोनों इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोहिद और मुकेश उर्फ फुग्गा को रूडकी हरीद्वार के पास स्थित कलियार शरीफ दरगाह के पास से धर दबोचा। पुलिस ने दोनों बदमाशों की गैंग किंग खान के सदस्यों की धरपकड भी की।

कांकरोली थाने पर कुल 7 प्रकरण में से 2 अवैध पिस्टल, 5 धारदार हथियार और 1 एनडीपीएस के सहित गिरफ्तार किये गये। 30 सोशल मिडिया फोलोवर्स को पाबंद किया। पुलिस में दोनों अभियुक्तों पर 15000-15000 रूप्ये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। दोनों आरोपियों ने जनवरी में भी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी, तो अप्रैल में पिस्टल दिखाकर लुट और मारपीट की घटना की थी। दोनो प्रकरणों में फरार चल रहे है।

Exit mobile version