देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आज राजसमंद तहसील कार्यालय, राज्य बीमा निगम कार्यालय और उप पंजीयन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज की प्रक्रिया, सेवाओं की गुणवत्ता और नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।कलक्टर असावा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में आने वाले नागरिकों के साथ शिष्टाचार और संवेदनशीलता से पेश आएं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रखरखाव, विभिन्न फाइलों की प्रगति और लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। असावा ने कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया।