राजसमंद।
राजसमंद झील की बायीं नहर जल उपभोक्ता समिति के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नहर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि राजसमन्द तालाब को भरने वाली एकमात्र गोमती नदी में पानी का स्थायी बहाव नहीं है, ऐसे में बारिश में झील की भराव क्षमता 3800 एमसीएफटी पानी भी नहीं पहुंचता है। इसलिये पूर्व में राज्य सरकार द्वारा हजारों किसानों को सिचाई के लिये पर्याप्त पानी पहुंचानें की मंशा से बनास नदी पर निर्मित नन्दसमन्द से राजसमन्द बांध को खारी फिडर के जरिये बनास नदी को गोमती नदीं से जोडा गया।
लेकिन खारी फिडर की वर्तमान क्षमता केवल 400 क्युसेक मात्र है, जिससे पुरी बारिश में केवल 6 फीट पानी ही पहुंचा पाती है, यह पानी राजसमन्द नगर की आबादी बढ जाने से पेयजल में पुरा हो जाता है। जिसके कारण 42 गावों की 28 हजार हेक्टर कमाण्ड जमीन को सिंचाई के लिये पानी के लिये असमंजश की स्थिती बनती जा रही है। किसानों ने खारी फीडर की क्षमता 400 क्युसेक से बढ़ा कर 1800 क्युसेक करने के लिए इसी बजट सत्र में आवश्यक वितिय स्वीकृती जारी करायी जाने की मांग की है
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11