Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

सावन का महीना शुरू होते ही भक्त भोले बाबा को रिझाने के लिए कावड़ यात्रा निकाल कर भगवान पर जल चढ़ाते हैं। लेकिन नन्हे मुन्ने बालकों में भी अब बढ़ चढ़ कर भक्ति भावनाओं का माहौल बनता जा रहा है। राजसमंद के आमेट में एक निजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने भी कावड़ यात्रा निकाली ।

विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया की बच्चों मे हमारी संस्कृति और संस्कारों के प्रति उत्साह जगा कर कावड़ यात्रा का आयोजन किया । विद्यालय से डीजे की धुन पर बालक बालिकाएं विद्यालय परिसर से सज्ज धज्ज कर हाथों में कावड़ लेकर रामचौक, शनीमंदिर होते 5 KM दूर वेवर महादेव पहुंचे । जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया । नगर में निकली छोटे छोटेलाल बच्चो की कावड़ यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । वही बच्चे भोले नाथ के जयकारे लगा कावड़ लेकर चल रहे थे।

Exit mobile version