Saturday, April 19

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के दिवेर थाना इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। बता दे कि इस सड़क हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में हाईवे पर चल रही रोडवेज बस अचानक पलट गई। वहीं बस पलटने का कारण टायर फटना बताया जा रहा है। बस में सवार यात्रियों में से लगभग 20 यात्रियों के चोट आई है।

किसी के सिर में तो किसी के हाथ पैर में चोट आई है। ऐसे में विजिट पर निकले राजसमंद सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत कुमार बिंदल ने हाईवे पर एक्सीडेंट देखा और तुरंत हाईवे पर रुके हैं और एंबुलेंस को सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तीन से चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को दिवेर के पास यानी देवगढ़ थाना इलाके में स्थित देवगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार 20 घायलों में से दो गंभीर घायल है। एक घायल को उदयपुर और एक को राजसमंद रेफर किया गया है।

Exit mobile version