Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी गांव के पास खारी नदी के दाता का देव एनिकट की रपट पर तेज बहाव काे पार करते हुए तीन चचेरे भाई-बहन तेज बहाव में बहने से डूब गए। लगातार एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था जिसके बाद टीम को आज सफलता मिली और तीनों ही शवों को टीम ने बाहर निकाल लिया है। वही देवगढ़ थाना पुलिस ने तीनों ही शवों को देवगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दे कि लगातार मानसून सक्रिय और लगातार बारिश का दौर जारी है।

ऐसे में जिले के अधिकतर नदी, नाले उफान पर है और प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहा है। लेकिन सोमवार दोपहर सूचना मिली कि खेत पर तीन चचेरे भाई बहन राजू और दो लड़कियां जिनके नाम रेखा है वह नींबू तोड़ने गई थी और घर लौटते वक्त जब वो तीनों एनिकट पार करते समय तेज बहाव में बह गए।

जिसकी सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस को दी गई। जिस पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया , लेकिन सोमवार को देर शाम अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया और आज सुबह से फिर सर्च किया गया और तीनों ही बच्चों के शवों को एक-एक कर नदी से बाहर निकाल लिया गया।

Exit mobile version