Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले में संचालित राशन की दुकानों के संचालक अपनी नौ-सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते आज राशन की दुकानें नहीं खुल सकी। जिले में राशन की 529 दुकानें संचालित है।

राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ की शाखा राजसमंद की ओर से रैली निकाल कर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राशन विक्रेताओं को सही मानदेय दिलाने, गेहूं में दो प्रतिशत छीजत दिलवाने और बकाया कमीशन की मांग सहित नौ-सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक राशन विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण गेहूं आदि का वितरण नहीं हो पाएगा।

Exit mobile version