Friday, April 18

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने दिनदहाड़े सुपर मार्केट के सेल्स मैनेजर पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक को भी डिटेन किया है। थानाधिकारी सोढ़ा ने बताया कि 26 जुलाई को मुखर्जी चौराहा इलाके में स्थित सुपर मार्केट के सेल्स मैनेजर किशन लाल कुमावत पर रामचंद्र भील और एक अन्य ने हमला कर घायल कर दिया था।

हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। रामचंद्र भील दो दिन पहले ही सुपर मार्केट में नौकरी पर लगा था, लेकिन उसकी कार्यशैली से मैनेजर किशनलाल खुश नहीं था और उसने रामचंद्र को फटकार भी लगाई थी। नौकरी जाने की आशंका और फटकार से नाराज होकर रामचंद्र ने अपने एक नाबालिक अपचारी के साथ मिलकर किशनलाल पर हमला कर दिया। इस हमले में किशनलाल घायल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को डिटेन कर लिया। वही आज पूछताछ के बाद आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version