देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद के कांकरोली में स्थित पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री द्वारिकाधीश को शृंगार में श्री मस्तक पर पीली छज्जे दार पाग, जिस पर सादा चंद्रिका ,पीला बड़ा पीछोड़ा, लाल ठाड़े वस्त्र, फिरोजा के आभरण, चार कर्ण फूल और वनमाला का शृंगार धराया गया।
इसके पश्चात भोग के दर्शन में पूरे विधि विधान के साथ प्रभु श्री द्वारिकाधीश को राखी धराई गई। तो वहीं भोग आरती दर्शनों के बाद प्रभु श्री द्वारिकाधीश को कांच के हिंदीरने यानी झूले में विराजित किया गया।