Sunday, November 24

देवेंद्र शर्म, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों की अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। तो वहीं आज राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बता दें कि अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले आज यह सभी सफाईकर्मी राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर इन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर और राजसमंद पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।

मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री भगवान प्रकाश वाल्मीकि ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती वर्ष 2023-24 में वाल्मीकि समाज और परंपरागत सफाई कार्य करने वाले समाज को प्राथमिकता दी जावे। और सफाई कर्मचारी भर्ती वर्ष 2012-13 व 2018-19 में प्रस्तुत पात्र आवेदकों की याचिकाओं पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर/जयपुर के पारित निर्णय अनुसार आवेदकों के लंबित प्रकरणों को निस्तारित कर नियुक्ति दिए जाने को लेकर प्रदेश में चल रहे कार्मिक आंदोलन को लेकर संगठन आज है अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर है।

Exit mobile version