Sunday, September 22

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिला पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस विशेष अभियान में 223 मोबाइल बरामद किये है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। आज पुलिस अधीक्षक सभागार में राजसमंद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल वितरित किए।

अपने गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फिर से पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। एएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि जिले मे गुमशुदा और छीने हुये मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए आपरेशन एंटीवायरस चलाया, जिसमे साईबर सेल और समस्त थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल पर पिछले 1 साल में दर्ज कुल 821 शिकायतों पर कार्यवाही की और 223 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये ।

बरामद 223 मोबाईल फोन में से 168 मोबाईल पूर्व में सम्बंधित को वितरित किये जा चुके है, शेष 55 मोबाईल फोन आज पुलिस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किये गये ।

Exit mobile version