देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजसमंद नगर परिषद द्वारा आज सोमनाथ चौराहा, द्वारकेश चौराहा, धोईन्दा सर्कल के सौन्दर्यकरण, राजनगर अग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास और नगर परिषद राजसमन्द द्वारा रात्रि कालिन सफाई व्यवस्था का शुभारम्भ राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के द्वारा किया गया।
तो वहीं नगर परिषद राजसमन्द 30 सफाई कर्मियों के साथ रात्रि 9 से रात्रि 1बजे तक सफाई कार्य दैनिक रूप से करवायेगा जिसकी शुरूआत आज मैन चौपाटी कांकरोली से की गई। जानकारी के अनुसार इन सभी कार्यों की अनुमानित लागत लगभग 85 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मौके पर नगर परिषद सभापति अशोक टांक, आयुक्त बृजेश रॉय, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, अधिशाषी अभियन्ता तरूण कुमार बायती, पूर्व सभापति सुरेशचन्द्र पालीवाल, चम्पालाल कुमावत, नगर अध्यक्ष भा.ज.पा. सुभाष पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद प्रलादसिंह राठौड, पुष्कर श्रीमाली, मोहन कुमावत, तरूणा कुमावत, फुलेश खत्री, हिमानी नन्दवाना,पूर्व सभापति दिनेश पालीवाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 19