Saturday, November 23

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद खनिज विभाग ने जिले के दो स्थानों पर छापामारी करके लगभग 210 टन से अधिक मात्रा में अवैध बजरी स्टॉक जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की। खनिज विभाग राजसमंद द्बितीय के खनिज अभियंता ललित बाछरा ने बताया कि खनिज विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं अवैध बजरी स्टॉक के खिलाफ  विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अवैध बजरी स्टॉक की जानकारी मिलने पर दो टीमे गठित करके छापामारी की गई।

वरिष्ठ फोरमैन आरती गंगवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने नाथद्वारा तहसील के टाटोल गांव में छापामारी करते हुए 126 टन अवैध बजरी स्टॉक को जप्त करते हुए अपने कब्जे में लिया। बाछरा ने बताया कि दूसरी टीम के वरिष्ठ फोरमैन हडमताराम पटेल के नेतृत्व में गठित करके कुंवारिया तहसील के पीपली आचार्यन गांव के पास  कार्रवाही करते हुए लगभग 84 टन अवैध बजरी स्टॉक को जब्त किया है।

Exit mobile version