Monday, November 25

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह व किशोर न्याय बोर्ड का जिला न्यायधीश राघवेन्द्र काछवाल ने निरीक्षण कर गृह में निरूद्ध बालकों को अनुशासित दिनचर्या में रहने, अच्छा नागरिक बनने, जीवन में सुधार करने एवं रचनात्मक कार्य करने की सीख दी। बता दें कि जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल द्वारा देवथड़ी स्थित किशोर न्याय बोर्ड एवं संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध समस्त बालकों से वार्ता कर बालकों को जीवन में सुधार लाते हुए अच्छी पुस्तके पढ़ने, विद्या अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया, गृह के बालकों द्वारा बनाई गई पेंटिंग व पोस्टर की प्रशंसा की। न्यायाधीश ने बालकों को प्रतिदिन दिनचर्या अनुसार कार्य करने, व्यायाम, योग करने, पढ़ाई करने की भी सीख दी और गृह में उपलब्ध ओपन जिम का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।

Exit mobile version