देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिला कलेक्टर शुभम चौधरी पदभार ग्रहण करने के बाद वे नाथद्वारा पहुंची, जहा प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और उपरना ओढ़कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने प्रभु श्रीनाथजी की भोग आरती के दर्शन किए। बाद में जिला कलेक्टर ने नाथद्वारा उपखंड कार्यालय पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। तो वहीं इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की अहम बैठक ली।
जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना से लेकर खारी फीडर तक हर बजट घोषणा की विस्तार से समीक्षा की गई। कहा आपसी समन्वय रखते हुए टीम वर्क से कार्य सभी अधिकारी करें। कर्तव्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा रखते हुए आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करें। जिले में समस्त योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो। तो वहीं इस दौरान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, सहायक कलक्टर नाथद्वारा अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।