Saturday, November 23

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों और प्रभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की और समुचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर ने साथ में मौजूद रहकर निरीक्षण कराया।निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को त्वरित और सुलभ सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, संपर्क पोर्टल, ई फ़ाइल और विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभागों का तालमेल और बेहतर समन्वय से विकास कार्यों में गति लाई जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि प्रशासनिक प्रक्रिया में कोई विलंब न हो। कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने राजकीय दायित्वों का समय पर निर्वहन करें और आमजन को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने विभागों से संबंधित जानकारी साझा की।



Exit mobile version