Saturday, September 21

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरुवार को गढ़बोर चारभुजानाथ जी मंदिर में 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बता दें यह मेला जिले के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में कलक्टर ने पार्किंग स्थल, भजन संध्या स्थल, मेला प्रांगण, मंदिर प्रांगण और दूध तलाई सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के आगमन और प्रस्थान के लिए विविध मार्गों की व्यवस्थाओं को भी देखा।

कलक्टर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात संबंधी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम उपेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कलक्टर ने चारभुजानाथ जी के दर्शन भी किए। यह विशाल मेला हर वर्ष जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।

Exit mobile version