Wednesday, November 27

देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संतोष अग्रवाल ने जिला कारागृह और वृद्धआश्रम का निरीक्षण किया। बता दें कि कारागृह में भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।निरीक्षण के वक्त कारागृह में कुल 111 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। तो वहीं इसके पश्चात वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवैयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के वक्त कुल 08 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।



Exit mobile version