देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़
राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स नीति को सुचारू रूप से लागू करने की मन्शा के अनुरूप महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर, रेंज उदयपुर के सुपरविजन में राजसमंद एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण और मन्शाराम पुलिस निरीक्षक मय चौकी ब्यूरो का जाब्ता हेड कॉन्स्टेबल गोविन्द नारायण, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल भंवरदान, यशवन्त सिंह द्वारा खमनोर स्थित पंचायत समिति सभागार में आमजन, मार्बल व्यवसायी, किराणा व्यवसायी, कृषक वर्ग, पत्रकार वर्ग, परिवहन व्यवसायी, मजदूर वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में मीटिंग ली गई और भ्रष्टाचार निवारण के अभियान में सहयोग करने एवं भ्रष्ट लोक सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही करवाने हेतु प्रेरित किया गया।