देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज।
राजसमंद में कांकरोली थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े सेल्स मैनेजर किशन लाल पर दुकान के आगे ही दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी में युवक घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वीडियो फुटेज सामने आए है। वहीं घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार कांकरोली थाने से करीब 1 किमी दूर शुक्रवार दोपहर को यह वारदात हुई। मुखर्जी चौराहा क्षेत्र मैं पोस्ट ऑफिस के पास स्थित सुपर मार्केट की दुकान का सेल्स मैनेजर किशन लाल कुमावत आज दुकान पर बैठा हुआ था, तभी एक युवक आया और उससे कहासुनी करते हुए उसे दुकान के बाहर ले आया। जहां युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर किशन लाल पर हमला कर दिया। गमले में किशन लाल के पैर और पेट में गंभीर चोटे आई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश एक बारगी मौके से फरार हो गए हैं।
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
वारदात के बाद वहां आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। वही घायल युवक को समीप की कमला नेहरू अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही घटना की जानकारी मिलने पर कांकरोली और राजनगर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात कांकरोली थाने से करीब 1 किमी और राजनगर थाने से करीब 2 किमी दूर हुई। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी ली गई। पुलिस के अनुसार झगड़ा करने वाले दोनों ही मिनी सुपर मार्केट में सहकर्मी थे। लेकिन झगड़े की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।