Sunday, April 20

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज अल्प प्रवास पर राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान गोमती से निकलने के दौरान जनवाद के पास एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को देखकर विधानसभा देवनानी ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवता का फर्ज निभाते हुए देवनानी काफिले से उतरे और हाईवे पर घायल पड़े व्यक्ति के पुत्र को रोते हुए देखा नहीं गया।

इसके बाद तुरंत उन्होंने अपने काफिले की गाड़ी में घायल को बैठाया,इसके बाद तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल के लिए रेफर करवाया। वहीं इसके बाद वासुदेव देवनानी वहां से राजसमंद के हाउसिंग बोर्ड के लिए रवाना हुए। आपको बता दे की हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार की रोड पर अचानक पशु सामने आने पर टक्कर हो गई थी।

Exit mobile version