Thursday, November 21

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद दौरे पर आए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में चाकूबाजी में हुई स्कूली छात्र देवराज की मौत पर चिंता जाहिर की और कहा की स्कूलों में इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को भी इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। जब बच्चों को हम इतना संस्कारी भी नहीं कर पाए, तो इसका मतलब कहीं न कहीं हमारे अंदर कमी जरूर है। उन्होंने कहा कि आज सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि अपराधी को सजा मिले और उदयपुर में फिर से अमन और शांति कायम हो। सभी के सामूहिक प्रयासों से उदयपुर फिर से अमन की राह पर लौट रहा है।

पीड़ित परिवार को सांत्वना और सहयोग देना हमारा फर्ज है। इससे पहले राजसमंद पहुंचने पर जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवर लाल ने गुलदस्ता देकर राज्यपाल कटारिया का स्वागत किया। एक निजी होटल में भाजपा कार्यकरताओं और जैन समाज के लोगों ने कटारिया का पंजाब का राज्यपाल नियुक्त करने पर अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक दिप्ती माहेश्वरी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक रांंका समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version