देवेन्द्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजसमंद जिले के देवगढ़ स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में गुड टच बेड टच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भावना पालीवाल और विद्यालय प्राचार्य विजयेंद्र नागदा ने की। भावना पालीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में बच्चों को वर्चुअल टच का ज्ञान भी जरुरी है। इसके कारण बच्चे अपने अभिभावकों से और शिक्षा से दूरी बना रहे है। दुसरे सत्र में कार्यक्रम में बालिकाओं को मेंस्ट्रुअल हेल्थ एंड हाइजीन करते हुए कहा की माहवारी जीवन का एक प्राकृतिक और सामान्य पहलू है।